
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व मंत्री, बिहार सरकार की पुण्यतिथि दिनांक 28 अगस्त 2025 को उनके पैतृक गाँव झम्मन विगहा, प्रखंड मखदुमपुर में राजकीय समारोह के रूप में आयोजित की जाएगी।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताई कि इस अवसर पर प्रातः 10:00 बजे माननीय अतिथिगण सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा एक प्रखर समाजवादी, युगपुरुष,लोहियावादी, सामाजिक एवं राजनीतिक विचारक, एवं जननायक थे। उनका जन्म 23 अगस्त 1921 को जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत झम्मन विगहा ग्राम में हुआ।
1936 ई. में गयाजी के आजाद पार्क में कांग्रेस की सभा से प्रेरित होकर उन्होंने जीवनपर्यंत खादी धारण करने का संकल्प लिया।
वर्ष 1938 में उन्होंने “नवयुवक संघ” की स्थापना कर सामंती अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाई।
भारत छोड़ो आंदोलन (1942) में भी नवयुवक संघ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

स्वतंत्रता के बाद भी उन्होंने समाज और राजनीति में सक्रिय रहकर गरीबों एवं किसानों के अधिकार हेतु संघर्ष किया।
वर्ष 1977 में वे कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री बने। 23 जुलाई 2009 को उन्हें राज्य किसान आयोग, बिहार का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ।
वे अपने जीवन के अंतिम दिन 28 अगस्त 2011 तक इस पद पर कार्य करते रहे।उनका संपूर्ण जीवन समाज, किसान और वंचित वर्ग के लिए समर्पित रहा।
जिला प्रशासन, जहानाबाद की ओर से सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस राजकीय समारोह में सम्मिलित होकर इस महान व्यक्तित्व को नमन करें और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करें।