
मोतिहारी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिहार विधान परिषद सदस्य शैयद शहनवाज हुसैन आज मोतिहारी पहुंचे जहां उनका भाजपाइयों ने फूल माला से स्वागत किया। इसके साथ ही गांधी कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा। कहा कि अरे भाई यहां तो सर्कस के जोकरों को भी देखने के लिए भीड़ जुटती है। महागठबंधन का
ये वोटर अधिकार यात्रा नहीं, विपक्ष की प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के लिए उम्मीदवार चयन की लड़ाई है। खुद को राहुल गांधी के द्वारा बिहार में विपक्ष का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करवाने के लिए तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनवा रहे हैं।
विपक्ष को लगता है इनकी रैली-यात्रा में जो भीड़ इकठ्ठा होती है, वो सारे इनके वोटर्स ही हैं। अरे भाई सर्कस में लोग जोकर को भी देखने चले जाते हैं क्योंकि उनका मनोरंजन हो जाता है।
ये खुद को सिस्टम से बड़ा समझते हैं, इन्हें देश की किस व्यवस्था पर भरोसा है? राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से हाल में भी फटकार खाई है।
विपक्ष को लगता है कि बिहार के लोग इनके गुलाम हैं और सिस्टम पर इनका ही एकाधिकार होना चाहिए।
विपक्ष चुनाव हारने के बाद कभी ईवीएम पर सवाल उठाने लगता है। कभी ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगता है। कभी इनको लगता है कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है। लेकिन इनसे साबित कुछ नहीं होता है।
लालू यादव ने ही अपने जमाने में मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषण को रस्सी से बांधकर खटाल में रखने की धमकी दी थी।
बूथ कैप्चरिंग, बूथ लूटना, बैलेट पेपर फाड़ देना, बैलेट बॉक्स में स्याही डाल देना, बैलेट बॉक्स से जिन्न निकलना आदि शब्द लालू-राबड़ी राज में ही इजाद हुए थे।
जिस कांग्रेस ने जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया, उसके ही शहजादे यहां संविधान और दलितों की बात कर रहे हैं।
अपने जन्मदिन पर लालू यादव ने डॉ अम्बेडकर के फोटो का अपमान किया था। एसआइआर
के खिलाफ अफवाहें फैलाकर विपक्ष जनता को भटकाने की कोशिश कर रहा है, अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें आईना दिखा दिया है। संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना कांग्रेस की परंपरा रही है, एसआईआर का विरोध उसी का हिस्सा है। शहनवाज हुसैन ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के बहाने राहुल गांधी घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं।
जिसने एसपी को जान से मारने की धमकी दी, ऐसे अपराधी शहाबुद्दीन का तेजस्वी अमर रहें का नारा लगवा रहे हैं। कहा कि भाजपा ने शीर्ष पदों पर सभी समाज को मौका दिया है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के शीर्ष चार पदों पर दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज के लोग बैठे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ा वर्ग तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी आदिवासी समाज की। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मोहिबुल हक, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।