रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान कस्बे में जगह जगह फैले अतिक्रमण के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अवैध अतिक्रमण को हटाए शीघ्र हटवाये जाने की माँग की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे जहां उन्होंने कस्बे में जगह जगह फैल रहे अवैध अतिक्रमण के विरोध में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि कस्बे के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से बढ़ रहे भारी अतिक्रमण के कारण कस्बे की जनता त्रस्त है। जिससे आये दिन इन मार्गों पर भयंकर जाम लगने से झगड़े की घटनाएं होती हैं। ज्ञापन में कस्बे में देवबंद रोड़ पर लगने वाले सभी ठेलों को तुरंत हटवाने इसके अलावा शहरी पुल जो कस्बे का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाता है इसके आसपास भी फैले हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शीघ्र करायी जाये। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त समस्याओं को लेकर शीघ्र ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन के कार्यकर्ता स्वयं ही इस अतिक्रमण को हटवाने का काम करेंगे इस दौरान होने वाली किसी भी घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विकास सैनी, जिला महामंत्री डॉ अजय सैनी, रोहित रोहिल्ला, दीपक कुमार, सूरज, आंनद, अदित्यपाल, अभिषेक,निहाल बाल्मीकि, मोनुपाल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।