
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बता दें कि जनपद सहारनपुर के मॉडल गाँव चकवाली की ग्राम प्रधान सविता देवी के पुत्र नकुल चौधरी दिल्ली में स्थित महाराष्ट्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने भारत के सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी से मुलाकात की और अपने गाँव चकवाली में कराए गए विकास कार्यों की बुकलेट भेंट की। गाँव में कराए गए विकास कार्यों से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बहुत ही प्रभावित हुए। इस अवसर पर नकुल चौधरी ने मंत्री नितिन गडकरी को ग्राम चकवाली आने का निमंत्रण भी दिया। बाद में नकुल चौधरी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अद्भुत व्यक्ति हैं।उनके साथ मुलाकात ख़ास रही है।हमने उन्हें अपने गाँव में आने का निमंत्रण दिया है।नकुल चौधरी ने कहा कि हमारी इच्छा अपने गाँव विकसित और श्रेष्ठ बनाने की है।नितिन गडकरी जी यदि गाँव चकवाली में आते हैं तो निश्चित रूप से गाँव और क्षेत्र को लाभ होगा।