जहानाबाद जिले के एरोड्रम में राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ।

Breaking news News खेल खुद बिहार


टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन सह जिला परिषद सदस्या आभा रानी ने की।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के एरोड्रम मैदान में दूसरे राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 1 दिसंबर को भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य आभा रानी, विजय मंडल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। समारोह की शुरुआत स्वर्गीय राहुल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ और दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया।



पहले मुकाबले में KBR और सिक्सर किंग्स की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर KBR ने बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद आभा रानी ने टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल और खेल भावना को बढ़ावा देना है। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राहुल की स्मृति में किया जा रहा है।

15-15 ओवर का टूर्नामेंट, जो रोमांचक मुकाबलों से भरा होगा, क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के इस आयोजन ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्साह भर दिया है।

खेल और युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन का प्रयास
टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसे खेल प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास बताया और इसे हर साल आयोजित करने की बात कही। टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि स्थानीय दर्शकों में भी बड़ा उत्साह पैदा किया है