सहारनपुर गंगोह उत्तर प्रदेश गंगोह विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना किसान सेवक इण्टर कॉलेज, नानौता में आयोजित

Breaking news News उत्तरप्रदेश




सहारनपुर जनपद की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गंगोह व नानौता ब्लॉक की निर्धन कन्याओं के
मा० मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गंगोह विधानसभा विधायक कीरत सिंह ने वैवाहिक जीवन में बंधे वर वधु को आशीर्वाद दिया विधायक कीरत सिंह ने बताया कि इस योजना से गरीब-निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह कराकर उनका घर बसाने के क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। यह योजना गरीब-निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे उनका घर बसाने में मदद मिलती है। वैवाहिक जीवन में बँधे जोड़ो को उपहार भेंटकर सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनायें के लिए आशीर्वाद दिया


उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही सुंदर और पवित्र योजना है। यह कार्यक्रम न केवल गरीब-निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह में मदद करता है, बल्कि यह समाज में एकता और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है।


सम्बोधन विधायक कीरत सिंह


ब्यूरो चीफ तीर्थ चौधरी