कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । कृषि विभाग आत्मा के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र से आए वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील किसानों के बीच उनकी समस्या एवं सुविधाओं पर पर चर्चा के माध्यम से दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन संयुक्त कृषि भवन मुरादपुर के सभागार कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अजय मणि उप परियोजना निदेशक आत्मा सीतामढ़ी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण तथा कृषि विज्ञान केंद्र से आए वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील किसानों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों से सीधा संवाद स्थापित किया और खेती किसानी से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त किया। समारोह का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तकनीक से नए-नए वैज्ञानिक पद्धतियों एवं आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराना था। इस तरह के कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह आयोजन करने से किसानों और वैज्ञानिकों के बीच ज्ञान और अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, प्रशिक्षु सहायक निदेशक शस्य, प्रशिक्षु प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित विभिन्न प्रखंडों से आए अनेकों प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।