परिवादियों के समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के द्वितीय अपील के कुल 13 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें एक पर आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में कुल 105 लोग में लोग पहुंचे। जनता दरबार में आए परिवादियों के द्वारा आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं रखी गई जिनके समाधान की दिशा में जिलाधिकारी के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदन के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान, समाजिक सुरक्षा,भूमि विवाद, विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण, वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनाने, परिमार्जन के मामले, नल जल, नाली निर्माण, विद्युत, स्वास्थ्य इत्यादि मामलों की सुनवाई कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गई।
जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।