
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बता दें कि सहारनपुर अग्रवाल समाज के पूर्व महामंत्री रवि गुप्ता के नेतृत्व में रामपुर मनिहारान वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ऋषभ सिंघल व प्रमुख व्यापारी नवीन गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल के साथ 18 से 20 व्यक्ति जो इनके यहां प्रतिष्ठानों पर काम करते हैं वें भी इनके साथ में पहुंचे उनकी किसी मामले में फर्जी FIR हुई है जिसके संबंध में सभी लोग क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम से मिले और उन्हें मजदूरों की समस्या से अवगत कराया गया। विधायक जी ने मौके पर सम्बंधित उच्च अधिकारियों से वार्ता कर प्रकरण को गंभीरता से देखने की बात कही विधायक जी ने रामपुर मनिहारान के प्रतिष्ठत व्यापारियों को पूर्ण आश्वासन दिया और कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

प्रकरण में निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण जाँच पड़ताल किये जाने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।