
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव बहादरपुर में कृपा फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे नेत्र चिकित्सकों ने 18 लोगों की आँखों की जांच की जिनमें से चार लोगों की आँखों में कमी पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने लोगों को आँखों की सुरक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि प्रतिदिन सुबह अपनी आँखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए और धूल,धुंए व तेज धूप से भी बचाव रखें।

शिविर में दिल्ली से सचल प्रोजेक्ट नेत्र हैड जिशान्त सिद्दीकी ने पूर्व में दो स्कूलों के बच्चों की आँखों की जांच के बाद प्रधनाध्यापक श्री पाल व रविंद्र कुमार को प्रमाण पत्र दिये। उन्होंने फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ महिपाल द्वारा जनहित में किये जा रहे इस पुण्य कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।

शिविर के आयोजक आईइएस सेवानिवृत्त डॉ महिपाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कम्युनिटी अधिकारी दीपक रावत, आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर युवराज सिंह सहित संजीव, प्रदीप कुमार, विकास, रजनी, शालिनी, सुशील कुमार आदि का सहयोग रहा।