सहारनपुर/उप्र/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने महासंघ के प्रतिनिधियों की एक बैठक जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बीएसए कार्यालय में आयोजित करवाई, जिसमें प्रतिनिधियों द्वारा युडाईस पोर्टल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा गया बीएसए द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए 10 दिसंबर तक प्रत्येक बीआरसी पर प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किए जाने का आदेश दिया गया, प्रशिक्षण बैठक में सभी विद्यालय शामिल होंगे।
महासंघ के वरिष्ठ जिला महासचिव ने अवगत कराया की कुछ विद्यालय द्वारा यू डाइस पोर्टल पर सही जानकारी न होने के कारण विद्यार्थियों का डाटा गलत भर दिया जाता है अतः इस वर्ष सभी विद्यार्थियों का डाटा सही से भरा जाए इस संबंध में बैठक का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है, कुछ विद्यालय द्वारा बिना टीसी एवं पैन नंबर के प्रवेश ले लिए जाते हैं या कुछ विद्यालय अपने यहां से टीसी देने के बावजूद भी दूसरे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे का नाम अपने विद्यालय में यू डाइस पोर्टल पर चढ़ाकर रखते हैं जबकि बच्चा अन्य विद्यालय में अध्ययनरत है,बच्चों की आयु के अनुसार उनकी कक्षा को बढ़ाने या घटाने का अधिकार एवम बच्चों के नाम में सरनेम आदि लगाने का अधिकार विद्यालय को दिया जाना चाहिए,लंबे समय से बार-बार आवेदन करने पर भी कुछ विद्यालयों को udise code जारी नहीं हुए हैं ऐसे विद्यालयों के udise कोड जल्द से जल्द जारी होने चाहिए,rte पोर्टल पर कक्षाएं एवं फीस प्रतिपूर्ति की मांग किए जाने की जानकारी अधिकतर विद्यालयों को नहीं है एवं आरटीई से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना अति आवश्यक है,उक्त संबंध में फईम बाबू ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से सत्यापित करवाकर आवेदन करने वाले समस्त विद्यालयों का आवेदन कर रखा है बीएसए कार्यालय पर कोई भी विद्यालय पेंडिंग नहीं है प्रदेश एवं केंद्र से यू डाइस कोड जारी होते ही तुरंत आपको बता दिया जाएगा, इससे संबंधित अन्य कोई भी समस्या यदि udise पोर्टल या rte पोर्टल से संबंधित है तो उन सभी समस्याओं के समाधान हेतु 10 दिसंबर तक प्रत्येक बीआरसी पर बैठक आयोजित कराई जाएगी जिसमें सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा एवं श्याम सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं प्रवीण शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष और समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर्स उपस्थित रहे।