जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बिहार विधान परिषद सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने बिहार में लगभग सभी नदियों पर अवैध रूप से मिट्टी भराई कर निर्माण कार्य तेजी से चलने के मुद्दे को सदन में गंभीरता से उठाया. डॉ चंद्रवंशी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. डॉ चंद्रवंशी ने कहा नदियों में अतिक्रमण के कारण जलीय जीव एवं मानवीय जीवन का भी संकट उतपन्न हो रहा है, नदियों में अतिक्रमण कर घर बनाकर कब्जा करने की प्रथा बढ़ती जा रही है, डॉ चंद्रवंशी ने ऐसे जिला- मधुबनी, प्रखण्ड- राजनगर, पंचायत- राघोपुर बलाट, ग्राम- गोसाईं टोल में कमला नदी पर घर एवं दुकानें बनाने का भी जिक्र किया साथ ही जिला- जहानाबाद, प्रखण्ड- जहानाबाद, होरीलगंज में दरधा नदी पर अतिक्रमण कर रास्ता बनाकर एवं कूड़े-करकट का अंबार लगाने पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया, ऐसे ही जिला- जहानाबाद, प्रखण्ड- रतनी फरीदपुर, जहानाबाद एवं मखदुमपुर में मोरहर नदी तथा जिला- नवादा, नगर परिषद नवादा में खुरी नदी में अतिक्रमण, पर भी सरकार का ध्यान केंद्रित किया।
डॉ चंद्रवंशी ने उपरोक्त नदियों पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने के लिए सदन में सरकार से माँग किया। जिस पर माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग विजय कुमार चौधरी ने स्वीकार किया कि यह सकारात्मक विषय है नदियों मो अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर अभियान चलाकर मुक्त किया जाएगा और हर 15 दिन पर प्रधान सचिव के साथ अभियान की समीक्षा की जाएगा।