रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को खाद्य विभाग के मुख्य सहायक आयुक्त पवन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने कस्बे के बाईपास रोड पर चल रही एक पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम यहां साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयी। जबकि टीम ने पनीर का नमूना लेकर जांच को भेजा है।खाद्य विभाग के मुख्य सहायक आयुक्त पवन चौधरी ने बताया कि पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी कर एक फैक्ट्री से पनीर का नमूना लिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मिलावटी पनीर बनाने वाले या तो सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अवैध कारोबार किसी सूरत बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन पाल, रणधीर सिंह,अमित कुमार,कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे ।