चंपारण की खबर::आपदाओं के जोखिम एवं रोकथाम के लिए जन-जागरूकता रथ को डीएम ने झंडी दिखा कर किया रवाना

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज जिला आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वाधान में अगलगी, डूबने की घटना, व्रजपात एवं अन्य आपदाओं के जोखिम एवं रोकथाम के लिए जन-जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के निदेशानुसार जिलान्तर्गत सभी प्रखण्ड एवं सभी नगर निकाय क्षेत्रों में ग्रामीण एवं शहरी आबादी के बीच एलईडी जागरूकता रथ के माध्यम से अग्नि प्रबंधन , वज्रपात, बाढ़ से बचाव एवं अन्य आपदाओं से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि अगलगी एवं अन्य आपदाओं से होने वाली जान-माल की क्षति को कम किया जा सके।
बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के 27 अंचल एवं सभी नगर निकाय क्षेत्रों में विभिन्न आपदा प्रबंधन के मद्देनजर बचाव के प्रति जन-जागरूकता के लिए तिथिवार 22 जुलाई से 02 अगस्त 25 तक एलईडी वाहन द्वारा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि आपदा से पहले तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है। यह जनजागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाएगा और उन्हें आवश्यक जानकारी तथा त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार करेगा। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), उप विकास आयुक्त, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा के कर्मीगण, आपदा मित्र उपस्थित थे।