– भाजपा सांसद अपने 25 सालों से अधिक कार्यकाल में कुछ नहीं किया: डॉ राजेश कुमार
मोतिहारी / राजन द्विवेदी.।
महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार ने
03. पूर्वी चंपारण लोकसभा से अपना नामांकन आज दाखिल किये। नामांकन समारोह के दौरान वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी जी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव मोतिहारी पहुंचे थे। साथ महागठबंधन घटक दल के प्रमुख नेता नामांकन समारोह के दौरान उपस्थित रहे। नामांकन के लिए डॉक्टर कुमार अपने निवास स्थान केसरिया से चले जिनके साथ सैकड़ो गाड़ी का काफिला था, काफिला खजुरिया ,कोटवा ,पिपरा कोठी होते हुए मोतिहारी गांधी मैदान पहुंची। लोग जगह-जगह अपने प्रत्याशी को फूल माला तथा गाजे बाजे के साथ स्वागत कर रहे थे।
नामांकन सभा को तेजस्वी प्रसाद यादव जी संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन बिहार में 40 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी। तथा मोतिहारी की जनता डॉक्टर राजेश कुमार को अपना आशीर्वाद दे चुकी है, भारी मतों से डॉक्टर राजेश जीत रहे हैं। मोतिहारी और पूरे बिहार से इस बार भाजपा का सफाया हो जाएगा।
वही वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो
मुकेश साहनी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला। कहा कि भाजपा के स्थानीय सांसद अपने 25 सालों से अधिक कार्यकाल में मोतिहारी के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कृषि मंत्री रहते हुए स्थानीय सांसद मोतिहारी के बंद पड़े चीनी मिल चालू नहीं कर पाए। किसान अपने बकाया राशि पाने के लिए आत्महत्या कर लिया लेकिन उनका बकाया राशि चीनी मिल का नहीं मिल पाया।
ऐसे निकम्मे संसद को जनता इस बार सबक सिखाने का काम कर रही है और मोतिहारी के विकास के लिए जनता इस बार डॉक्टर राजेश कुमार को अपना आशीर्वाद दे रही है। मुकेश सहनी ने कहा कि स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह मोतिहारी के भोली भाली जनता को सिर्फ ठगने का काम किया। उनके शासन काल में मोतिहारी के आयुर्वेद कॉलेज बंद हो गए ,चीनी मिल चालू नहीं हुआ, मोतीझील का सौंदर्जीकरण नहीं नहीं हो पाया। उल्टा अपने कोष के राशि का दुरुपयोग किया।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि जनता इस बार आशीर्वाद हमें दे चुकी है । स्थानीय सांसद से जनता त्राहिमाम हो चुकी है।
महागठबंधन के शीर्ष नेता तथा अपने पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी का विशेष धन्यवाद किया की हमें मोतिहारी से उम्मीदवार बनाएं। मोतिहारी के महान जनता से हम 25 साल के बदले 5 साल मांग रहे हैं। हमें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है 25 साल के जड़े हुए जंजीर को मैं तोडूंगा और जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा। इस दौरान शिवहर से राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल भी अपना नामांकन दाखिल किया तथा सभा को संबोधित करते हुए शिवहर को खुशहाल बनाने के लिए जनता से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील की।
रितु जायसवाल ने कहा की बाहरी से शिवहर का विकास संभव नहीं शिवहर की बेटी ही शिवहर का विकास करेगी।
सभा को महागठबंधन के सभी जिला अध्यक्षों, नेताओं ने संबोधित किया। प्रमुख वक्ताओं में राजद जिला अध्यक्ष कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक साहनी,
नरकटिया विधायक डॉक्टर शमीम अहमद, ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान साहब, हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मोतिहारी नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ई शशिभूषण उर्फ गप्पू राय , वीआईपी पार्टी के महिला नेत्री श्रीमती निर्मला साहनी, पार्टी के युवा अध्यक्ष
अजय कुमार चौधरी ,
पूर्व प्रत्याशी मोतिहारी के ओमप्रकाश साहनी जी, सुरेश साहनी, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ पप्पू साहनी,
राजद् नेता अरुण कुशवाहा, संजय निराला जी, सीपीएम, तथा आप पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित किया।