उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता से उत्साहित भाजपाईयों द्वारा आयोजित तिरँगा शौर्य यात्रा निकाली गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

वैभव गुप्ता



सोमवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता विजयपाल सिंह के संयोजन में तहसील परिसर से भव्य तिरँगा शौर्य यात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग दोपहिया व चौपहिया वाहनों से हाथों में तिरंगा लिए शौर्य यात्रा में भारी उत्साह के साथ शामिल हुए।डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गीत लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहे थे।लोग भारत माता की जय,भारतीय सेना जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। नरेंद्र मोदी,अमित शाह व राजनाथ सिंह जिंदाबाद के नारे भी उत्साह से भरे लोग खूब लगाते दिखायी दिए।राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि भारत की ओर से की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही को पाकिस्तान कभी भूल नही पायेगा। भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस के साथ निडर होकर मुँह तोड़ जवाब दिया उससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। भविष्य के लिए भी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि अगर पाक से एक भी गोली चली तो भारत गोले से जवाब देगा।
यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।ईदगाह चौक पर यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान मेलाराम पँवार,राज्यमंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चंद सैनी,अजीत राणा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह, चौधरी हैदर पँवार, देवराज सिंह,डॉ किरणपाल सिंह जगरौली, प्रमोद कौशिक,पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पँवार, महाराज गुरमुख दास, महाराज ओमवीर सिंह,समस्त प्रधान क्षेत्र पंचायत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।