
नवादा साईबर अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नवादा के निर्देश पर पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज थाना, नवादा के द्वारा टीम का गठन किया गया, जिसमें वारिसलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल तथा चौकीदार को शामिल किया गया। उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पैंगरी स्थित रोड के 20 मीटर दक्षिण में फनेला पेड़ के पास कार्रवाई करते हुये छापामारी की गई। छापामारी में कुल 05 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास से 02 एंड्रोएड मोबाईल, कस्टमर डाटा का कापी को बरामद किया गया है। पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग अल-अखैर ईस्लामिक फाईनेंस बैंक के नाम पर लोन देने के नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम पता आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है
01. दिपक कुमार उम्र 22 वर्ष पे० राजेन्द्र पासवान सा० पैगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
02. रंजय सिंह उम्र 30 वर्ष पे० राजु सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
03. नीतीश कुमार उम्र 25 वर्ष पे० राजु सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
04. पप्पू सिंह उम्र 42 वर्ष पे० नरेश सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
05. रवि कुमार उम्र 26 वर्ष पे० देवनंदन सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
01. एन्ड्रायड मोबाईल-2
02. कस्टमर डाटा का कॉपी-01
- दिपक कुमार उम्र 22 वर्ष पे० राजेन्द्र पासवान सा० पैगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
- रंजय सिंह उम्र 30 वर्ष पे० राजु सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
- नीतीश कुमार उम्र 25 वर्ष पे० राजु सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
- पप्पू सिंह उम्र 42 वर्ष पे० नरेश सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
- रवि कुमार उम्र 26 वर्ष पे० देवनंदन सिंह सा० पैंगरी थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
- एन्ड्रायड मोबाईल-2
- कस्टमर डाटा का कॉपी-01