सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कृषक जागरूकता एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किसान गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



गुरुवार को गाँव नल्हेड़ा गुर्जर के जनता इंटर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों सहित आमजन के हित में अनेक कल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है इसके अलावा किसानों को जागरूक करने के लिए गाँव गांव में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष पोपुलर की बिक्री के लिए क्षेत्र में प्लाईवुड इंडस्ट्री के निर्माण की माँग रखी गई है। कहा कि 2017 तक बंद पड़ी बिडवी व टोडरपुर शुगर मिल को चालू कराया गया है उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वैज्ञानिक व अधिकारियों द्वारा बताई गई तकनीक से ही खेती करें। गाँव नल्हेड़ा गुर्जर में ग्रामीणों की माँग पर राजकीय महाविद्यालय बनवाने का आश्वासन दिया कि विधानसभा सत्र में मेरे द्वारा इस प्रस्ताव को रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि नल्हेड़ा गुर्जर छपरेड़ी मार्ग पर एक करोड़ रुपए की लागत से पक्की सड़क निर्माण कराया गया वहीं कल्लरपुर नहर पर पुल का निर्माण कराया गया है। गोष्ठी में उप निदेशक डॉ राकेश कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए खरीफ फसलों को 31 जुलाई तक बीमा कराने व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पंजीकरण कराने की सलाह दी।जिससे तीन वर्ष बाद किसान अपने पंजीकरण पर जैविक उत्पादों को उचित मूल्य पर विक्रय कर सकेंगे। जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि खाद बीज, व दवाओं को खरीदते समय विक्रेता से रशीद अवश्य लें यदि कोई विक्रेता ऐसा न करे तो इसकी सूचना कृषि विभाग को दे। पद्मश्री सेठपाल सिंह ने कृषि विविधीकरण अपनाने पर बल देते हुए खेती के साथ साथ फल सब्जी,बागवानी, मशरूम, मछली पालन,सिंघाड़ा उत्पादन करने की जानकारी दी। वैज्ञानिक रविंद्र तौमर केवीके द्वारा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।यशवीर सैनी ने भूमि शोधन एवं बीज शोधन के बारे में जानकारी देते हुए रसायनिक दवाओं की जगह जैविक विधि से नियंत्रित करने की सलाह दी। इस दौरान पद्मश्री सेठपाल सिंह, डॉ राकेश कुमार, कपिल कुमार मावी, डॉ रविंद्र तौमर, दीपक कुमार, आर सेटी, सोमेश पंवार, गुंजन विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश, श्याम सिंह, पप्पू प्रधान, सुशील कुमार, भूपेंद्र मलिक, अमित कुमार आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।