चंपारण की खबर::पूर्वी चंपारण के 957 स्वयं सहायता समूहों में 31 करोड़ रुपए का एसबीआई ने किया ऋण वितरण

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

स्टेट बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में पूर्वी चंपारण की जीविका के साथ जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक बंगाराजू के. वी, मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी, जीएम आर नटराजन और क्षेत्रीय प्रबन्धक संजीव कुमार सिंह जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक (बैंक लिंकेज) पुष्पेंद्र सिंह तिवारी एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस एक दिवसीय जीविका समन्वयन एवं ऋण वितरण समारोह में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए बताया कि दीदियां आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही हैं। जीविका दीदियों को दिए गए ऋण के वापसी का दर काफी बेहतर है। जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से साप्ताहित बैठक कर अपनी ऋण जरूरतों पर चर्चा करते हुए योजना बनाती है एवं साप्ताहिक बचत, लेन-देन, ऋण वापसी एवं लेखांकन करते हुए ऋण प्राप्त करती हैं। कोई भी समूह एनपीए न हो इसके लिए ऋण वापसी कमिटियों द्वारा कार्य किया जाता है। ऋण वापसी का विवरण जीविका के एमआईसी पोर्टल पर ऑनलाइन किसी के भी द्वारा देखा जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जीविका समूहों के साथ ऋण वितरण सम्बन्धी गतिविधियों के सभी स्तर पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक ने उपस्थित सभी जीविका दीदियों एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा की जीविका के सभी समूहों का जुड़ाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। और सभी समूह से जुडी दीदियाँ इसका लाभ लेकर अपने आर्थिक स्तिथि को बेहतर बना सकती है। साथ ही जिले के सभी बैंक शाखाओं में अधिक से अधिक जीविका समूहों के बचत एवं ऋण खाता खोलने का निर्देश दिया। जीविका के प्रबंधक सूक्ष्म वित्त राजू कुमार पासवान ने जीविका की जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ बैंकिंग संबंधी गतिविधियों की जानकारी साझा की। प्रबंधक सूक्ष्मवित् द्वारा जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किये गए वित्तीय समावेशन की दिशा में किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। आज के मेगा ऋण वितरण समारोह में जिले के 957 स्वयं सहायता समूहों में 31 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर एसबीआई बैंकों के शाखा प्रबंधकों सहित जिले के सभी जीविका बीपीएम, विषयगत प्रबंधकों एवं प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मी के अलावा बैंक के अन्य प्रतिनिधि एवं सैंकड़ों जीविका दीदियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, बैंक शाखा प्रबंघक सहित अपना अनुभव साझा करने वाले जीविका दीदियों को सम्मानित भी किया। मंच का संचालन अनुराग कुमार ने किया।