मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन में आज बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिला के सभी प्रस्वीकृत एवं अनुदानित मदरसा के हेड मौलवीयों की बैठक हुई। इस दौरान जिले के सभी 61 मदरसों का क्ंजंइंम तैयार करने के लिए निर्देशित किया। जिसमें भू-उपलब्धता (स्च्ब्), प्रस्ताव तथा मार्गदर्शिका में वर्णित तथ्यों के आलोक में आधारभूत संरचना निर्माण की कार्रवाई की जानी है। बैठक में सभी 61 मदरसों की उपस्थिति थी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक निदेशक शशि भूषण तिवारी ने की । उनके द्वारा जिन मदरसों के पास भू-उपलब्धता (स्च्ब्) उपलब्ध है। उन मदरसों में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत आधारभूत संरचना निर्माण के लिए प्रस्ताव देने के लिए सुझाव दिया।