गम्भीरता से सुना और जनता की समस्याओं का समाधान न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई अधिकारियों में हड़कंप मचा गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सजवान के आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में फरयादी तहसील में पहुँचे । डीएम मनीष बंसल ने गम्भीरता से जनता की समस्याओं को सुना। पूर्व चेयरमैन शहाबुद्दीन अहमद ने मौहल्ला महल स्थित हज़रत अब्दुर्रहीम चिश्ती साबरी के मज़ार के भूभाग कब्रिस्तान पर अवैध कब्ज़ा कर मकान बनाए जाने, पूर्व सभासद बाबर अहमद ने शहरीपुल स्थित कब्रिस्तान में अवैध रूप से बाहरी व्यक्ति द्वारा दुकानें बनाने की शिकायत की।जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी व पुलिस को तत्काल कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा भूमि व राजस्व विभाग सहित 66 शिकायतें पहुंची।जिलाधिकारी ने इतनी शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों से सख़्त लहजे में सवाल जवाब किए। जिससे अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।समाधान दिवस में आने वाले लोगों को जिलाधिकारी का अंदाज़ और व्यवहार बेहद पसंद आया। उन्हें उम्मीद बंधी है कि अब उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।
इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।