ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
रामपुर मनिहारान
सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को काटकर खाकी को चुनोती देने वाले अपराधियों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया दोनों की टांग में पुलिसिया गोली लगी है।
गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के नयागांव उर्फ नयाबांस में पूर्वी यमुना नहर के किनारे गौवंश के अवशेष मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर तस्करों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था। एसएसपी द्वारा संज्ञान लेकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने एक टीम गठित की जिसका नेतृत्व स्वयं किया। मुखबिर की मिली सूचना पर पुलिस ने नयागांव- देहरी के बीच डाक बंगले के पास खड़े अभियुक्तों को आत्मसमपर्ण करने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने दोनों घायलों को दबोच लिया उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाशों की पहचान इंतजार उर्फ इंतसार उर्फ काका पुत्र फरमान निवासी सोहनचिड़ा थाना नागल, इसरार पुत्र राशिद निवासी चकवाली थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्तों के तीन साथी घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक देसी तमंचा 12 बोर मय नाल में फंसा कारतूस व चार जिंदा कारतूस 12 बोर व गौकशी के उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम पांचों ने रात को गौकशी की और पुनः गौकशी करने आये थे अपने बचाव के लिए पुलिस पर फायरिंग की हम दोनों पकड़े गए लेकिन हमारे साथी फहीम पुत्र याकूब निवासी नल्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा थाना नागल, आशु पुत्र ताहिर निवासी मल्हीपुर, नदीम निवासी धलापडा थाना सरसावा हाल निवासी नई बस्ती बाईपास रामपुर मनिहारान मौके से भाग गए। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त इंतजार व इसरार शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।