
भागलपुर हँसड़िया मुख्य मार्ग पर टुटापल टर्निंग के समीप जगदीशपुर से जा रही बाइक सबार व्यक्ति को भागलपुर कि तरफ से आ रही बस ने टक्कर मर दी बाइक सबार बुरी तरह जख़्मी हो गया मौक़े पर बाय पास थाने कि 112 नम्बर ने अपने गाड़ी से जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया उस व्यक्ति का एक पैर टूट गया है और काफी गंभीर चोटे आई है प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि संजीव तिवारी उम्र लगभग 28 वर्ष पिता अरबिंद तिवारी ग्राम बिराजपुर जिला दुमका झारखण्ड का रहने वाला है वो भागलपुर मे कही जॉब करता है जो आज अपने घर से बाइक से भागलपुर जा रहे थे