
तुरकौलिया / ओमप्रकाश मिश्र।
स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर विभिन्न कांडो में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर सरैया अहिरटोली गावं के शराब माफिया हीरा यादव के पुत्र रवि कुमार उर्फ रवि यादव को कांड संख्या 494/23 में एवं दुकान से मोबाईल चोरी के आरोप में मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी रामदानी प्रसाद के पुत्र प्रदुमन प्रसाद को तुरकौलिया कांड संख्या 352/24 में जबकि पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में कवलपुर गांव निवासी भिखन सहनी के पुत्र हरेन्द्र सहनी को कांड संख्या 357/25 में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है।