चंपारण की खबर::एसडीओ ने जांच में पाई अनियमितता, कराया एफआईआर

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

सदर मोती अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने आज जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा की जा रही ई- केवाईसी की ऑनलाइन जांच में पिपराकोठी प्रखंड के वीर छपरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता संगीता कुमारी एवं उनके पति सह नामिनी अभिमन्यु कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि लगभग 350 लाभूकों का ई-केवाईसी लाभुकों के नाम पर नहीं करके डीलर ने स्वयं अपने ही नाम पर कर लिया है जो लाभुकों के खाद्यान्न का गबन और कालाबाजारी का द्योतक है। उक्त कृत्य के लिए इन दोनों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज कराने का निर्देश एसडीओ सदर के द्वारा पिपराकोठी के एमओ को दिया। जिसके बाद एमओ ने बताया है कि संगीता कुमारी एवं अभिमन्यु कुमार के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करा दी गई है।