चंपारण की खबर::दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत यूडीआईडी देने के लक्ष्य को पूरा करें पदाधिकारी : सौरभ जोरवाल

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय ,समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के तत्वावधान में विशेष शिविर का आयोजन कर शत प्रतिशत यूडीआईडी दिव्यागों को देने का लक्ष्य रखा गया है ।
इसके लिए जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और शत प्रतिशत आच्छादन के लिए निर्देश दिया। कहा कि अतिरिक्त पात्र एवं इच्छुक लाभुकों को पेंशन, सहायक यंत्र ( तिपहिया साईकिल, श्रवण यंत्र, कैलिपर्स, वैशाखी, व्हील चेअर ) तथा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में तिथिवार शिविर का आयोजन निम्न प्रकार से दो चरणों में किया जा रहा है।
बताया कि प्रथम चरण
23 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 (अरेराज, पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि ) एवं 25 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 (रक्सौल, छौड़ादानों, आदापुर, रामगढ़वा ) एवं 28 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 को ( मोतिहारी सदर, सुगौली, तुरकौलिया, कोटवा, पिपराकोठी, बंजरिया) में शिविर लगाया जाएगा। जबकि द्वितीय चरण 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक होगा। जिसमें पकड़ीदयाल, फेनहारा, मधुबन, पताही, तेतरिया, ढ़ाका, बनकटवा, घोड़ासहन, चिरैया, चकिया ,मेहसी, केसरिया, कल्याणपुर में निर्धारित तिथि को शिविर प्रखंड परिसर में आयोजित की जाएगी।
उक्त शिविर में प्रमाणीकृत दिव्यांगजन (पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र) तथा जिन दिव्यांगों का प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, दोनों तरह के दिव्यांगजनों को प्रमाणित कर यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया जा सकेगा।
संबंधित प्रखंडो में प्रखंड विकास पदाधिकारी को कैम्प आयोजन करने हेतु नियंत्री पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही निर्देश दिया कि अपने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास मित्र, पंचायत सचिव, आँगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सर्वेक्षण कर मोबालाईज करते हुए शत प्रतिशत दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। उक्त शिविर के पर्यवेक्षण हेतु सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को जिम्मेदारी गयी है।
शिविर के आयोजन हेतु जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी शिविर के दौरान सुनिश्चित हो ।
कैम्प के सफल आयोजन के लिए जिले में मानिटरिंग सेल का गठन किया गया है। जिसके प्रभार में सिविल सर्जन एवं सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सह नोडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से रहेंगे। सेल के वरीय प्रभारी के रूप में पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त को नामित किया गया है।
यूडीआईडी परियोजना का कार्यान्वयन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि प्रत्येक दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने का उद्येश्य यह है कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एकल दस्तावेज के रुप मे मान्य है ।
जिले में 2011 की जनसंख्या के अनुसार 111705 दिव्यांगजन है, जिनमें से 48817 को प्रमाणीकृत किया जा चुका है ।
पूर्वी चम्पारण जिले में दिव्यागजनो हेतु अभी तक 18526 यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं। राज्य मे यूडीआईडी की संख्या के अनुसार सातवें स्थान पर पूर्वी चम्पारण जिला है।
आवेदक अपना आवेदन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के वेवसाईट पर कर सकते हैं।
बताया कि यूडीआईडी के लिए आवश्यक दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( प्रमाणीकृत दिव्यांगजन हेतु), आधार कार्ड, फोटोग्राफ जरूरी है।
वहीं पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक/ आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र जरूरी है। जबकि सहायक उपकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र ( 1 लाख रुपये या उससे कम का)
आवेदन विहित प्रपत्र में बुनियाद केन्द्र, प्रखंड कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग में देंगे।
बताया कि बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के लिए आवश्यक दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( चलंत दिव्यांगता- 60 प्रतिशत या उससे अधिक, निवास प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र ( 2 लाख रुपये या उससे कम का) आवश्यक है।
सभी दिव्यांगता पेंशन से आच्छादित दिव्यांगजन इस शिविर में पहुंचकर अपना यूडीआईडी बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि 1 अप्रैल 2021 के बाद से सभी दिव्यांगता प्रमाण पत्र को आनलाइन कराया जाना अनिवार्य है। आफलाइन निर्गत प्रमाण पत्र उक्त तिथि के बाद से अमान्य है।
मौके पर मोतिहारी नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सिविल सर्जन विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( आईसीडीएस ), जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी , जिला समन्वयक सोशल इत्यादि उपस्थित थे।