
रजौली
थाना क्षेत्र के महसई मोहल्ला से पुलिस बलों ने मारपीट के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि महसई निवासी रणवीर प्रसाद के पुत्र शिवम राज ने लिखित आवेदन देकर बताया कि बीते 7 जून की देर रात्रि वे एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए सन्नी कुमार,गौरव कुमार एवं राजकुमार ने धारदार हथियार से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में गर्दन का पिछला हिस्सा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।लिखित आवेदन के आलोक में 8 जून को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।इसी बीच मारपीट में शामिल एक आरोपी को पुलिस बलों ने गुप्त सूचना के आलोक में बीती रात्रि को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान महसई निवासी अनिल यादव के पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है।वहीं दूसरी ओर कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में एक वारंटी को गंगटा गांव से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार वारंटी की पहचान गंगटा गांव निवासी स्व. जीवन यादव के पुत्र इशबरी यादव के रुप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों का स्वास्थ्य जांच अनुमंडलीय अस्पताल में करवाने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।