रोटरी क्लब ने धूमधाम से मनाया सावन मिलन समारोह

Breaking news News बिहार

मोतिहारी। शहर अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित पाम बेरी रिसोर्ट में रविवार को सावन मिलन समारोह की धूम रही। रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी की ओर से आयोजित समारोह में हर कोई सावन में बॉलीवुड थीम के रंग में सराबोर नजर आया। समारोह में महिला व बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं जबर्दस्त अंदाज में रैंप वॉक भी किया। वहीं फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकें। बिना ने बिंदिया चमकेगी… के बोल पर अपने नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, राधिका राजगढ़िया ने छम-छम घुंघरू बाजे… के बोल पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। मनीषा गौरव ने चुनरी-चुनरी… के बोल पर ऐसा जलवा बिखेरा कि उन्हें देख सभी वाह कह उठे। इससे पहले समारोह का संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार व सचिव आशीष सोनी ने संयुक्त रूप से किया।

अध्यक्ष ने कहा कि सावन का महीना प्रकृति की अनुपम छटा और हरियाली का प्रतीक है। यह नई उर्जा, उमंग और खुशियों का संदेश लेकर आता है। इस माह में चारों और फैले सौंदर्य और मनमोहक वातावरण हमारे मन को शांति और प्रसन्नता से भर देता है। यह हमें प्रकृति से जुड़ने और उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है। उन्होंने लोगों से सावन माह में एक-एक पौधा लगाने की अपील कर प्रकृति से तालमेल अच्छा करने का आह्वान किया है। सचिव ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से ही सेवा और सौहार्द का प्रतीक रहा है।

हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और जरुरतमंदों की मदद करना है। यह सावन मिलन समारोह हमें अपने व्यस्त जीवन के कुछ पल निकालकर एक-दूसरे के साथ समय बिताने, अपने संबंधों को मजबूत करने और नए सदस्यों के साथ घुलने मिलने का अवसर प्रदान करता है। इस खुशनुमा माहौल का आनंद लें और यादगार बनाएं।मौके पर बीना , राधिका राजगगढ़िया, पुष्पा जायसवाल, मनीषा गौरव, अंजली केडिया, स्मिता सोनी, रोटरी क्लब के अध्ययक्ष अभिमन्यु कुमार, आशीष सोनी , विवेक गौरव, रोहित साह, धर्मेंद्र सिंह , कृष्णा राजगढ़िया, अभिषेक केडिया, राजीव जायसवाल, महेश प्रसाद, सुबोध सिंह, अंकुर सहित बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे।
बिहार प्रभारी मनीष कुमार