जहानाबाद के पी पी एम स्कूल में परिक्षा फल सह अभिभावक मिलन समारोह का किया गया आयोजन।

Breaking news बिहार शिक्षा

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– जिले के पी पी एम स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन सह अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के चतुर्दिक विकास को लेकर गंभीरता से विस्तृत चर्चा हुई। स्कूल की निदेशिका डॉ0 इंदु कश्यप ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर शिक्षकों व अभिभावको से अनुरोध करते हुए कहा कि यह नन्हे मुन्हें बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं इनके संस्कारयुक्त शिक्षा में शिक्षकों व अभिभावको दोनों का ही अहम् भूमिका है तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का श्रेय भी इन्हीं को मिलता है इसलिए हम सब मिलकर बच्चों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का निदान करते हुए सफलता के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चों को परीक्षा का डर भी समाप्त होगा और वह अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित होंगे।

हमें बच्चों को असफल होने पर डांट फटकार के बजाय प्रोत्साहित करना चाहिए और उनके क्रिया कलाप पर ध्यान रखते हुए शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करना चाहिए। स्कूल के अध्यक्ष डॉ0 एस0 के0 सुनील ने बच्चों के अच्छे अंक से प्रभावित होकर शिक्षकों का हौसला अफजाई किया और कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए , क्योंकि खेल का स्थान मोबाइल ले चुका है ऐसे में बच्चों का शारीरिक व्यायाम नहीं हो पाता और बच्चे अस्वस्थ हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है हमारे बच्चे आगे और अच्छा करेंगे इस अवसर पर *कक्षा 1 के कान्हा , आयुष कुमार कक्षा 2 के आदर्श कुमार, माधवी कुमारी कक्षा 3 के रौशन कुमार, उत्कर्ष कुमार कक्षा 4 का सलोनी कुमारी, रिया कुमारी कक्षा‌ 5 का कृतिका कुमारी, ईशा कुमारी कक्षा 6 का नैतिक कुमारी, कुणाल कुमार कक्षा 7 का रानी कुमारी, सौरभ कुमार कक्षा 8 का साक्षी कुमारी, रितिक रौशन कक्षा 9 का कशिश कुमारी, पीयूष कुमार के ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्र-छात्राएं एवं महत्व आपको के अलावा अन्य गण मन ने लोग मौजूद रहे।