
शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला गंगाराम में एक कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां मीडिया से रूबरू होते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान परेशान है। शुगर मिले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि चीनी मिलों ने किसानों का बकाया भुगतान जल्द नही किया तो किसान अपना गन्ना कही और शिफ्ट कर देगा। जिससे शुगर मिले बंद होने की कगार पर आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ पंजाब सरकार ने जो रवैया अपनाया है वह माफी लायक नहीं है। जल्द ही एसकेएम की बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी और देशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, मिंटू चौधरी, राजकुमार चौधरी,सीताराम, बाबर सिद्दीक़ी,अकरम,आफताब मलिक आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।