उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी माँगो के निस्तारण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उप्र राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी को सौंपा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


पशिचमांचल विधुत वितरण निगम में कम्प्यूटर ऑपरेटर व आउटसोर्स कर्मचारियों ने उप्र सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि विगत दिनों विधानसभा सत्र के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आउटसोर्स विनियमावली बनाये जाने व आउटसोर्स आयोग का गठन किये जाने को लेकर विधेयक पारित किया गया जिसमें प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई थी। लेकिन विधुत निगम मेरठ द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर की संख्या कम करने तथा मासिक वेतन में कटौती कर आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कहा कि मेरठ निगम द्वारा अपनाई जा रही इस नीति के विरुद्ध कार्यवाही की जाये और कम्प्यूटर ऑपरेटर की संख्या को कम ना करते हुए नई नीति के अनुरूप कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में पंकज कुमार, रोबिन, शुभम चौहान,बिजेन्द्र, रोहित, शुभम पंवार, ओपिन, प्रिंस, टीकाराम, आजम, रणदीप आदि मौजूद रहे।