चंपारण की खबर::सती दादी एव मोदनसेन महाराज की पूजा सम्पन्न : रोहित

Breaking news News बिहार



मोतीहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के सुगौली के हजारी प्रसाद उद्यान के मंदिर परिसर में हलवाई समाज के कुलदेवी दादी सती एव मोदनसेन महाराज की भव्य पूजा अर्चना की गई। इस पूजा में नेपाल,बंगाल,उड़ीसा, मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार तथा देश के कोने कोने से हलवाई समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, लड़कियां एव बच्चे हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। इस पूजा के बारे में सुगौली गांव के सत्रुध्न साह के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि कानय कुब्ज हलवाई के द्वारा वर्षो से होती आ रही हैं। इस पूजा अर्चना को छोटू पण्डित ने विधि विधान के साथ सम्पन्न कराए। इस पूजा एव शोभा यात्रा मे शत्रुध्न साह,रोहित कुमार, भरत कुमार, गणेश कुमार, भूषण प्रसाद, राजा कुमार, प्रीतम कुमार,अरेराज के मिथलेश प्रसाद, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, ललन प्रसाद, रितादेवी, निगम पार्षद प्रभात कुमार, चंदन कुमार सुनिता देवी, अरमान कुमार तथा हलवाई समाज के हजारों महिलाएं एव पुरूष भक्तगण पूजा में उपस्थित हुए। उक्त जानकारी राजेंद्र प्रसाद ने दी।