चंपारण की खबर::शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्कूली बच्चों को डीएम ने बस से किया रवाना

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी ।

बिहार दिवस के अवसर पर 24 मार्च तक निर्धारित शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम में आज स्कूली बच्चों का वाल्मिकीनगर वन्य जीव अभ्यारण्य ,पश्चिमी चंपारण परिभ्रमण का कार्यक्रम रखा गया। बच्चों को परिभ्रमण के लिए दो बस से भेजा गया।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अनुमंडल पदाधिकारियों सदर मोतिहारी श्वेता भारती और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।


उक्त शैक्षणिक परिभ्रमण में बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के साथ बाल्मीकि आश्रम, रोप ब्रिज, ट्री हाउस, व्यू पॉइंट, मदना माई मंदिर, नरदेव मंदिर एवं अन्य जगहों का परिभ्रमण कराते हुए मोतिहारी वापस लौटना निर्धारित है।
उक्त शैक्षिक परिभ्रमण के सफल संचालन हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।