चंपारण की खबर::आवास योजना के लिए शहरवासी करें आनलाइन आवेदन : मेयर

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।


मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रिती कुमारी ने
मोतिहारी नगर निगम शहरवासियों को सूचित किया है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर वासियों के द्वारा आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें। कहा है कि वर्तमान में जो लोग नगर निगम कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा दिए है उन लोगों का दस्तावेज सत्यापन के साथ जियो टैग कराया जा रहा है।
सभी नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि जिन लोगों का ऑनलाइन आवेदन होने के बाद आवेदन पत्र नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं हुआ है, वे लोग अपना आवेदन पत्र नगर निगम कार्यालय में जमा करवाने दें। ताकि स समय दस्तावेज सत्यापन तथा जिओ टेक का कार्य किया जा सके ।