चंपारण की खबर::फाइनेंसर बन अवैध वसूली कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, तीन फरार

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के संग्रामपुर में फाइनेंसर बनकर गाड़ियों के चालक से अवैध वसूली कर रहे चार युवकों में एक को पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि तीन अन्य फरार हो गए हैं। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी में है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फाइनेंसर बन कर कुछ लोग वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची
और एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन फरार हो गए। इस दौरान तीन ट्रक भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी भवानीपुर के हरगुण ठाकुर का है पुत्र बाबुल कुमार उर्फ कुणाल बताया जाता है। जबकि भागने वाले अपराधी में सुभाष ठाकुर का पुत्र अवनीश कुमार, मनोज ठाकुर का पुत्र प्रियांशु कुमार व बीरेंद्र तिवारी का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं। बताया जाता है कि संग्रामपुर अरेराज मेन रोड में गाड़ी रोक कर फिटनेस, इंश्योरेंस आदि कागजात का अवैध रूप से जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। संग्रामपुर पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी।