चंपारण की खबर::जिले वासियों को मिली 200 करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात : नितिन नवीन

Breaking news News बिहार


कहा कि सड़क संपर्कता की दिशा में अब नया अध्याय लिखेगा मोतिहारी


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को पूर्वी चंपारण जिलावासियों को करीब 200 करोड़ से अधिक के योजनाओं की सौगात दी। मंत्री ने चकिया और मोतिहारी में कुल 7 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जिला अतिथि गृह में प्रेस कांन्फ्रेस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी। वहीं शिलान्यास के क्रम में उनके साथ सांसद राधा मोहन सिंह, विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, विधायक  प्रमोद कुमार  समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता करते हुए मंत्री श्री नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूर्वी चंपारण में सड़क संपर्कता की दिशा में नये अध्याय लिख रहा है। इस क्रम में आज हमारी सरकार द्वारा जिलावासियों को करीब 200 करोड़ से अधिक की योजनाएं समर्पित की गयी है। योजनाओं में पथों का जीर्णोद्धार, नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक समेत अन्य निर्माण कार्य को शामिल किया गया हैं। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास का आधार बनेगी, बल्कि पूर्वी चंपारण की जनता के लिए सुगम एवं सुरक्षित यातायात का सशक्त माध्यम भी सिद्ध होगी।


पथ निर्माण मंत्री श्री नवीन ने आगे बताया कि आज पिपरा विधानसभा अंतर्गत तेतरिया नरहा-नरवारा पथ (12.10 कि.मी.) एवं चकिया–मधुरापुर पथ (13 कि.मी.) पर लगभग 100 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही मोतिहारी क्षेत्र अंतर्गत लगभग 30 रुपए करोड़ की लागत से पांच प्रमुख पथों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं नाला निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में प्रखंड कार्यालय मोतिहारी से सरकारी बस स्टैंड (एनएच-527 डी ) तक (भाया नेहरू स्टेडियम व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र), मठिया चौक (एनएच-527 डी) से मठिया जिरात (ढाका पथ) तक, छतौनी से रोइंग क्लब (एनएच-527 डी) तक, छतौनी थाना से आर्य समाज मंदिर चौक (एनएच-527 डी) तक एवं बरियारपुर से हवाई अड्‌डा चौक तक दोनों तरफ नाला एवं पेभर ब्लॉक, बलुआ फ्लाई ओवर से टाउन थाना (पेट्रोल पम्प) से गायत्री मंदिर तक डिवाईडर कार्य समेत पथों का जीर्णोद्धार और अन्य निर्माण कार्य शामिल है।
मंत्री ने कहा कि यह शिलान्यास मोतिहारी नगर की अधोसंरचना को नया विस्तार देने की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो जनसुविधा, यातायात और क्षेत्रीय विकास के नए मानक स्थापित करेगा। वहीं, पथ निर्माण विभाग भी इस ओर आगे बढ़ते हुए कई नये पथों का कायाकल्प करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए सरकारी स्तर पर राशि भी आवंटित की जा चुकी है तथा निविदा का प्रकाशन भी कर लिया गया है। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।