जिले में अब तक 2 लाख 10 हजार,921 गणना प्रपत्र अपलोड किया गया : डीएम

Breaking news News बिहार


26 जुलाई का इंतजार ना करें, एन्यूमरेशन फॉर्म जल्द भरकर बीएलओ को दे


शिवहर / प्रतिनिधि।

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम शिवहर जिले में तेजी से किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्षा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा की शिवहर 22 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 3,24,095 निर्वाचकों में से अब तक 2,59,920 कुल 80.2% भरा हुआ एन्यूमरेशन फॉर्म बीएलओ ने निर्वाचकों से प्राप्त कर लिया है। तथा 2,10,921 गणना प्रपत्र 65.08% को बीएलओ के ऐप माध्यम से अपलोड किया जा चुका है। बीएलओ ऐप पर अपलोड किए गए सभी निर्वाचकों का नाम 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाले प्रारूप निर्वाचन सूची में प्रदर्शित होगा जिन योग निर्वाचकों का नाम प्रारूप निर्वाचन सूची में प्रदर्शित नहीं हो सकेगा वह 1 अगस्त 2025 से एक सितंबर 2025 के मध्य प्रारूप 6 के साथ घोषणा पत्र संकलन कर अपना नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कर सकेंगे।
डीएम ने कहा कि अब तक कुल 9 बीएलओ द्वारा 90% से अधिक तथा 37 बीएलओ के द्वारा 80 से 90% तक गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है।
डीएम ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि जो छात्र बाहर रह रहे हैं ,जो नौकरी बाहर कर रहे हैं, जो कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं वे अपना फार्म बीएलओ के व्हाट्सएप नंबर से मंगवा कर ऑनलाइन कर सकते हैं।