सुमित उर्फ गुड्डू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Breaking news News बिहार

समस्तीपुर

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार जितवारपुर चांदनी चौक में हुए चर्चित सुमित कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ महाकाल हत्याकांड का समस्तीपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या पारिवारिक प्रतिशोध के तहत की गई थी। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकार कर लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दिनांक 24 जुलाई 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पेठिया बाजार स्थित चांदनी चौक पर सरेशाम अज्ञात अपराधी ने 22 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ महाकाल, निवासी हसनपुर, जितवारपुर वार्ड संख्या-15 को गोली मार दी थी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक के भाई हरिओम कमल के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 318/2025 दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध भारतीय नागरिक संहिता की धारा 103(1)/3(5) के तहत मुकदमा कायम किया गया

घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। SIT की टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी।

लगातार छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने दिनांक 31 जुलाई 2025 को ग्राम दरियापुर लगुनिया रघुकंठ से प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव, पिता स्व. हरिचंद्र राय, निवासी जितवारपुर चौथ, थाना मुफ्फसिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि मृतक सुमित द्वारा एक वर्ष पूर्व उसके पिता की हत्या कर दी गई थी, और हाल ही में मृतक जमानत पर जेल से बाहर आया था। बाहर आने के बाद मृतक, आरोपी पर समझौते का दबाव बना रहा था, जिससे आक्रोशित होकर उसने हत्या कर दी।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल और एक जिंदा गोली भी बरामद की है। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 324/2025, दिनांक 31.07.2025, शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)/26 के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। SIT टीम अन्य संदेहास्पद व्यक्तियों को चिन्हित कर रही है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी पु०नि० अजीत प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना। पु०अ०नि० चन्द्रभूषण कुमार,
पु०अ०नि० राहुल कुमार, पु०अ०नि० रोहित कुमार, पु०अ०नि० खुश्बु कुमारी,परि०पु०अ०नि० दीपक कुमार, पी०टी०सी० अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा,सशस्त्र बल, मुफ्फसिल थाना शामिल थे।

समस्तीपुर पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द इस हत्या कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।