पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने ,आदि मांगों को लेकर पटना में आईजेए,की प्रदेश स्तरीय बैठक !!

Breaking news News बिहार बिहार

इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन (IJA)की प्रदेश स्तरीय बैठक पटना के होटल सम्राट में 25अक्टूबर को 11बजे दिन से शुरू होगी जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार की तरह देश के सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की मांग उठेगी !इतना ही नहीं बिहार में अभी पुलिस और प्रशासन के द्वारा पटना ,मुजफ्फरपुर में खबर चलाने छापने को लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया इस मुद्दे पर गंभीर विचार विमर्श होगी और बैठक की भावना से मुख्यमंत्री ,राज्यपाल ,डीजीपी को अवगत कराई जायेगी !
इस आशय की जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजित कुमार पांडेय ने देते हुए बताया की बैठक में अररिया रानीगंज के पत्रकार की ह्त्या ,जमुई के सिमुलतला में भी एक पत्रकार की ह्त्या ,मुजफ्फरपुर में दो पत्रकार की ह्त्या पर विस्तृत चर्चा हत्यारों की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा की मांग की जायेगी !इसके अतिरिक्त मुफस्सिल पत्रकारों की विभन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद अग्रतर कारबाई हेतु संगठन सरकार के समक्ष उठाएगी !
उन्होंने बताया की जिला और अनुमंडल की तरह प्रखंड पत्रकारों को सरकारी मान्यता देने ,पेंशन नियमावली में सुधार कर अधिक से अधिक पत्रकारों को पेंशन देने ,सभी पत्रकार को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने ,राशन कोटा निर्धारित करने के प्रस्ताव पारित कर इसपर अमल लाने के लिए सरकार से वार्ता करने ,जिला प्रखंड के पत्रकारों को अखवार के प्रबंधक चैनलों से सुविधा बढ़ाने मजीठिया आयोग की शिफारिशों को लागू कर वेतन मान देने की मांग सरकार से की जायेगी साथ ही श्रमायुक्त से शिष्टमंडल मिलेगी
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह डिजिटल मीडिया को जो पात्रता रखते हों उन्हें सरकारी विज्ञापन की सूचि में शामिल कर विज्ञापन देने की मांग पर विशेष जोर दिया जाएगा
उन्होंने बताया की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ,राट्रीय महासचिव शम्भू राज ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ,महासचिव सत्येंद्र सत्यम ,संगठन महा सचिव रंजेश झा कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित बिहार प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष महासचिव भाग लेंगे !
संगठन के पटना जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा और महासचिव रॉबिन राज स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन करेंगे !!