
उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान
केन्द्रीय रेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली-वाया -शामली- सहारनपुर रेल मार्ग पर जनता एक्सप्रेस ट्रेन में चार डिब्बे बढ़ाये जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने महबूब सैफ़ी के निवास पर पहुँच कर माल्यार्पण कर उनका आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बता दें कि कस्बे के मौहल्ला पीपलतला निवासी व्योवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महबूब अहमद सैफ़ी लम्बे समय से क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाकर उनका समाधान कराने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। रामपुर मनिहारान स्टेशन पर उन्होंने एक ट्रेन का स्टॉपेज भी स्वीकृत कराया था।लेकिन अब वह पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को निरन्तर पत्र भेजकर दिल्ली वाया शामली सहारनपुर रेल
मार्ग पर चलने वाली 14545/14546 जनता एक्सप्रेस ट्रेन में होने वाली भारी भीड़ और सीट को लेकर होने वाली छुटपुट घटनाओं की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए जनता एक्सप्रेस ट्रेन में चार डब्बे बढ़ाए जाने की माँग कर रहे थे। विगत 29 मई व 1 जुलाई को भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस विषय में पत्र भेजा था।अब रेलवे द्वारा दिल्ली शामली सहारनपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन में चार डब्बे बढ़ा दिए गए हैं। जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने महबूब सैफ़ी के निवास पर पहुँच कर फूल माला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महबूब अहमद सैफ़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार और रेलवे का यह क़दम जनहित में सराहनीय है।इससे ट्रेन में भीड़ कम होगी और क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार वास्तव में आम जनता की समस्याओं का समाधान करने वाली सरकार है। इस दौरान मुज़म्मिल सैफ़ी,डॉ अरशद सैफ़ी,मुदस्सिर सैफ़ी,बाबर सिद्दीक़ी, रहीस अहमद, नदीम अहमद, हासिल आदि मौजूद रहे।