सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस टीम ने अलग-अलग दो घटनाओं का अनावरण करते हुए एक गौ तस्कर सहित चोरी की गाय को जिंदा व तीन को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि एक गौ तस्कर पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


एक दिन पूर्व अमित वाल्मीकि पुत्र श्याम सिंह बाल्मीकि निवासी मौहल्ला गंगाराम ने थाने पर दर्ज कराया की मनिहारों के बाग में उसकी एक गए जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष काला रंग घास चर रही थी। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्तियों ने गाय को छोटा हाथी में उठाकर ले गए इतने में भीड इकट्ठा हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की तो सन्नी पुत्र दौलत राम जनता रोड थाना जनकपुरी नितिन पुत्र राजेश निवासी गांव जगरोली थाना रामपुर मनिहारान को चोरी की गई गाय सहित दबोच लिया। दूसरी घटना के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कें दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से गाय काटने के उपकरण प्राप्त हुए अभियुक्त ने अपना नाम आलीशान पुत्र शराफत निवासी गांव चकवाली बताया यह भी जानकारी दी उसके साथ फरार होने वाला आरोपी वाजिद उर्फ पेंचु पुत्र बशीर फरार हो गया है। आरोपियों ने ये भी माना कि साहब हम लोग कर्जदार हैं कर्ज देने के कारण हम लोग गाय को काटकर उसका मांस बेचते हैं पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।