महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों ने दूकानदारों से गंदगी न फैलाने का आम आवाम से किया आग्रह।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-जिले को स्वच्छ बनाने को लेकर महापरिवर्तन आन्दोलन से जुड़े शिष्ट मंडल द्वारा शहरी क्षेत्रों में दुकानदारों एवं आम आवाम से ग॑दगी न फैलाने का आग्रह करते हुए जागरूकता अभियान जारी रखा।
जिला को बिहार के ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाए। इस प्रतिबद्धता के साथ स्वछता जागरूकता अभियान अम्बेडकर चौक से आरम्भ हुआ,जो देवी मंदिर होते हुए दरधा पुल के अंतिम दुकान तक सदस्यों ने दुकानदारों से साफ-सफाई में रहने की आदत डालने का आग्रह किया। जिस वातावरण में हमारे बच्चे और परिवार का भ्रमण होता है वो वातावरण साफ-सुथरा रहे। गंदगी कई बीमारियों को जन्म देता है। ऐसे में स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें।महापरिवर्तन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल ने बताया कि स्वछता अभियान का आंशिक असर धरातल पर दिखता नजर आ रहा है। जिलावासियों से उन्होंने आग्रह किया कि इस स्वछता अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि जिला की एक अलग पहचान बने। जनता से साथ आने की अपील करते हुए श्री प्रवाल ने बताया कि जिला हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी है। आइये सब मिलकर जिला को आदर्श जिला बनाने के लिए पहल करें। इस स्वछता अभियान में वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार विमल, समाजसेवी संजय कुमार सिन्हा, पत्रकार अभिषेक कुमार,पत्रकार बरुण कुमार, फ्लाइंग कलर स्कूल के निदेशक मोनाल जी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।