
– बताया मुंबई की तरह मोतिहारी का होगा नाम, गया और पटना गुरुग्राम व पूणे की तरह होंगे औद्योगिक हब
– बिहार में 7 हजार 2 सौ करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
– चार अमृत भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी के एतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विराट जनसभा को संबोधित किया। कहा कि पूर्वी भारत को विकसित करने का मेरा लक्ष्य है। जिसमें पहले बिहार को विकसित करने से ही पूर्वी भारत का विकास संभव हो पाएगा। जिस तरह भारत के पश्चिम में मुंबई है वैसा मोतिहारी बनाना है। गुरूग्राम की तरह गया तो पुणे की तरह पटना का औद्योगिक विकास कराना है। सूरत की तरह जलपाईगुड़ी तो जयपुर की तरह वहां पर्यटन स्थल बने, बंगलोर की तरह सिंहभूम भी आगे बढ़े यह हमारा लक्ष्य है। कहा कि जब 2005 में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो दस साल तक केंद्र की यूपीए सरकार सौतेला व्यवहार करते रहा। जब 2014 में हमारी केंद्र सरकार बनी तब से बिहार को विकास के लिए मैंने पैसे की कमी नहीं होने दी।
वहीं, इसके पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 7 हजार 2 सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही बापूधाम मोतिहारी से आनंद बिहार के लिए, पाटलिपुत्र स्टेशन से, दरभंगा स्टेशन सहित चार अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ मंच से हरी झंडी दिखाकर किया।

– मोदी सरकार ने 2024 के बजट में बिहार के लिए बहुत कुछ दिया है: नीतीश कुमार
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2024 जुलाई के बजट में बिहार में सड़क के लिए, रोजगार के लिए, स्वास्थ्य, शिक्षा, औद्योगिक एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए काफी रुपये आवंटन की घोषणा किए हैं। जब 2005 में बिहार में जदयू – भाजपा की हम सरकार बनाएं तो लालटेन बुझा कर घर घर बिजली जला दिया। सड़कों, पुल पुलियों का निर्माण करा कर कनेक्टिविटी को आसान किया।

अब युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब वृद्ध लोगों की पेंशन राशि चार सौ से बढ़ा कर 1100 रुपए प्रति माह कर दिया हूं। गरीबों को बिजली फ्री कर दिया हूं। सड़कें बनाई, बिजली दी, शिक्षा पर काम किया। अब जो कुछ बचा है तो वह सब काम कर रहे हैं। कार्यक्रम की कमान सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने संभाल रखी थी। राधामोहन सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत पुष्प गुच्छ और प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया। आगत अतिथियों में बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, ललन सिंह, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर, सतीश चन्द्र दुबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सांसद संजय जायसवाल, लवली आनंद, रेणु देवी सहित चंपारण के सभी एनडीए विधायक एवं नेता मौजूद रहे।
