
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का बढ़ा दायरा
- हर महीने के 09, 15 एवं 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी जाँच साथ ही होगा दवाओं का वितरण
बेतिया। 18 जुलाई
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच अब महीने में दो बार के बजाय तीन बार की जायेगी। इस सम्बन्ध में जिले के डीसीएम राजेश कुमार ने बताया की राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है की अब से

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का दायरा बढ़ाते हुए हर महीने के 09, 15 एवं 21 तारीख को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। साथ ही इस दौरान बीपी, शुगर, वजन, ब्लड प्रतिशत बच्चे के स्वास्थ्य, दिल की धड़कन की जाँच की जाएगी। इस दौरान आयरन, कैल्शियम व अन्य दवाओं का वितरण किया जाएगा। जिले के सीएस डॉ विजय कुमार एवं ज़ीएमसीएच बेतिया की डीएस सुधा भारती ने कहा की गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच का उद्देश्य – जटिल प्रसव वाली महिलाओं की पहचान कर उनके उचित इलाज का प्रबंधन करना है। जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, साथ ही जच्चा एवं बच्चा दोनों ही सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत महिलाओं की 03 बार प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच से जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान पर आने वाली महिलाओ को लाभ पहुंचेगा।