रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन (पथिक) की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने गन्ना मूल्य 391 में 10 रुपये की बढोतरी कर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है और हरियाणा में गन्ने का मूल्य 400रुपये प्रति क्विंटल किया गया है जबकि दुसरी ओर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुलंदशहर जिले में बयान दिया है कि हर साल गन्ना समर्थन मूल्य नही बढाया जाता पिछले साल गन्ना मूल्य बढाया था जिससे उत्तर प्रदेश के किसानों में भाजपा सरकार के प्रति भारी रोष है क्योंकि हर साल गन्ने की लागत जैसे कीट नाशक दवाईया, खाद, डीजल, मजदूरी मे बढोतरी हो रही है जनपद सहारनपुर की तीन शुगर मिल गागनौली, गागलहेडी, टोडरपुर पर पिछ्ले सत्र का किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे सरकार ने आज तक नही दिलवाया जबकि शुगर मिलो का नया सत्र शुरू हुये एक महीना हो गया है। भाकियू पथिक की सरकार से मांग है कि गन्ना लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये व किसानों का पिछले सालों का गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित व नये सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र दिलवाया जाये। बाद में उप्र मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें गन्ना लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये, जनपद सहारनपुर की की तीन शुगर मिल गागनौली, गागलहेडी, टोडरपुर शुगर मिल पर किसानों का पिछले सालों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया व नये सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान दिलवाया जाये,सहारनपुर की सहकारी समितियों में सचिवो द्वारा लगभग 20 लाख रुपये एक सदस्य से लिये गये हैं ओर लगभग 100 अवैध नियुक्तियां की गई है 20 करोड़ रुपये का बडा घोटाला किया गया है अवैध नियुक्तियो के मामले में ए आर कोआपरेटिव, एडीसीओ व एडीओ पर विभागीय कारवाई की गई लेकिन भृष्ट सचिवो पर कोई कार्रवाई नही हुई है इसकी जांच कर भृष्ट सचिवो को निलंबित किया जाये, आवारा पशुओं को पकड़ कर गऊशालाओै मे भिजवाया जाये, दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर ओवर ब्रिज अधूरा पडा है जिससे जाम लगा रहता है इसलिए ओवर ब्रिज को शीघ्र बनवाये जाने आदि समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने की माँग की। इस दौरान जोनी मुखिया, बिट्टू चौधरी,धीरेन्द्र चौधरी, सुशील, नीटू चौधरी, रविन्द्र चौधरी, ओमवीर, प्रमोद, नीलम महिला जिलाध्यक्ष, मोनित, मनोज, राकेश, भूपेन्द्र, जसवीर प्रधान सत्यवीर, राहुल, आशीष सैनी, पदम सैनी अशोक, संदीप, ओमसिंह, सतेंदर आदि मौजूद रहे।