चंपारण की खबर::किसी बड़े अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking news News बिहार

बोलेरो सहित देसी कट्टा एवं कारतूस जब्त

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

अपराध की साजिश करते छह बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक बोलेरो, एक लोडेड देसी कट्टा और कारतूस जब्त किए गए हैं। बताया जाता है कि पुलिस की तत्परता से लूट की घटना होने से पहले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो बदमाश पर पहले से मारपीट-आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। बता दें कि एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश हरसिद्धि थाना क्षेत्र में होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है। सूचना मिलने के साथ ही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसपी ने टीम बना कर छापेमारी करने का निर्देश दिया था । जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमर ने पीसी के दौरान बताया कि एसपी के निर्देश पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश के आने की सूचना मिली। इसके बाद संध्या गश्ती तेज कर जगह-जगह जांच कराई जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के कोबेया पुल के पास से छह बदमाश को बोलेरो सहित लोडेड देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाश में राहुल उर्फ विधायक यादव, आलोक कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, रिपू कुमार, यशवंत कुमार शामिल है। सभी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले है। राहुल और आलोक का आपराधिक इतिहास रहा है। राहुल पर लूट कांड और आलोक पर मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।