
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी शहर के मोतीझील के अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए मोतिहारी सदर अंचलाधिकारी ने नोटिस भेजा है। कहा कि शीघ्र अतिक्रमण हटा लें अन्यथा बल पूर्वक अतिक्रमण हटाते हुए, जुर्माना भी वसूला जाएगा। सीओ ने बताया है कि मोतिझील के किनारे नये सड़क निर्माण के क्रम मे मौजा बेलबनवा थाना नंबर – 167 एवं मौजा म्यूनिसिपिल्टी थाना न 0- 122 में नए सड़क एवं सड़क से मिलने वाली पुरानी लिंक सड़क का पैमाइस कराया गया है। पैमाइस के बाद मौजा म्यूनिसिपिल्टी में सड़क की भूमि के अतिक्रमण कारियों में ① राजेश्वर प्रसाद सिंह पिता सुर्य प्रसाद सिंह (2) संजीव कुमार सिंह पिता स्व जगत नारायण सिंह (3) विद्यावती देवी पति अशोक कुमार सिंह (4) उषा देवी पनि रत्नेश्वर कुमार (5) प्रमोद गुप्ता (6) योगेन्द्र किशोर पिता स्व0 जनक प्रसाद (7) सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रामचन्द्र प्रसाद (8) सुमन कुमार पिता स्व0 जनक प्रसाद (9) सुयश कुमार पिता सुवोध कुमार सिन्हा (10) हरेन्द्र प्रसाद गुप्ता पिता स्व0 जयकिशोर प्रसाद (12) राजन कुमार (12) प्रमोद गुप्ता पिता स्व० लालजी प्रसाद गुप्ता (13) प्रमोद केसरी के साथ ही मौजा बेलबनवा थाना न0-167 मे मोतिझील के खेसरा सं० 859 के अतिक्रमणकारियों- (1) नन्दलाल राय पिता देवराज राय (2) राजेश्वर प्रसाद सिंह पिता सूर्यप्रसाद सिंह (3) संजीव कुमार सिंह पिता स्व. जगतनारायण सिंह (4) निलेश रंजन व मनिष रंजन पिता स्व. नागेन्द्र प्रसाद (5) सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता पिता स्व0 रामचन्द्र प्रसाद (6) सुभन कुमार पिता जनक प्रसाद (7) उमेश प्रसाद जायसवाल पिता मुनेश्वरनाथ साह (8) शैलेन्द्र शरण उर्फ शेठ जी (9) दिपक जायसवाल (10) शैलेन्द्र चौधरी पित्रा भारत भूषण चौधरी (11) अनील कुमार पिता मथुरा साह (12) उत्कर्ष राज पिता स्व. रामकुमार श्रीवास्तव को अतिक्रमण खाली करने हेतु अंचलाधिकारी , सदर मोतिहारी के द्वारा प्रथम नोटिस तामिला करा दिया गया है। इनमे से दस व्यक्तियों को द्वितीय नोटिस भी कर दिया गया है, शेष को द्वितीय नोटिस देने की कार्रवाई चल रही है। ऐसे में अतिक्रमणकरियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण खाली नहीं किया जाता है, तो जिला प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण खाली करायेगी तथा अतिक्रमणकारियों से नियमानुसार दंड की वसूली की जाएगी।