
*मृतको के घर पहुंचे पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन एवं शिवहर विधायक श्री चेतन आनंद*
*निजी कोष से की आर्थिक मदद
*सरकार प्रदत्त लाभ दिलाने का दिया भरोसा
*संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर दिए शीघ्र समुचित सरकारी सहायता के निर्देश
शिवहर : पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं विधायक श्री चेतन आनंद शुक्रवार को डुमरी- कटसरी प्रखंड के लच्छू टोला, गाजीपुर, कररिया गांव पहुंचे। जहाँ बीते दिन सड़क दुर्घटना में मृतक युवक जय प्रकाश राय के पिता धर्मेंद्र राय के घर पर जाकर उन्हें सांत्वना दी। वहीं पीड़ित परिजनों को भी ढांढस बंधाया। तत्पश्चात वे गाजीपुर
कुम्हार टोली गए जहां कल देर रात राजेन्द्र पंडित की हृदयाघात से मृत्यु हो गयी। के परिवार से मिलकर जहां शोक संवेदना व्यक्त की और अपने निजी कोष से आर्थिक मदद भी की। सरकार द्वारा देय आकस्मिक लाभ दिलाने का भरोसा दिया। वहीं डीटीओ शिवहर को फोन कर पीड़ित परिजन को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सीधा हमें बताएं समस्या का तत्क्षण समाधान होगा।
बता दें कि बीते 15 जुलाई 2025 को लछु टोला निवासी धर्मेंद्र राय अपने पुत्र के साथ देकुली धाम जा रहे थे इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से जय प्रकाश राय बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने पर जय प्रकाश राय को मृत करार दिया गया। घटना में जवान बेटे की मौत पर पूरा परिवार और गांव मर्माहत है। इस घटना की सूचना जैसे ही विधायक चेतन आनंद को मिली बिना देर किए पीड़ित परिजन के आंसू पोंछने पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ सीधे लछु टोला पहुंचे गए।
मौके वरिष्ठ जदयू नेता अवध किशोर प्रसाद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भोला सहनी, कौशल किशोर ठाकुर, ध्रुवनारायण पांडेय, पूर्व प्रमुख पप्पू सिंह, रंजीत सिंह, मानपुर मो. मेराज, कौशल शंकर सिंह, पप्पू सिंह रतनपुर एवं ताजपुर सरपंच मुकेश कुमार सिंह सतीश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।