आवास सहायक ने पंचायत समिति सदस्य के बिरुध दर्ज कराया प्राथमिकी।

Breaking news News बिहार


मारपीट करने तथा जान से जान मारने की धमकी का लगाया आरोप।

जहानाबाद – रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी –शकूराबाद थाना में रतनी फरीदपुर प्रखंड में पदस्थापित इन्दिरा आवास सहायक ने पंचायत समिति सदस्य के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन्दिरा आवास सहायक रविकांत पाण्डेय ने पंचायत समिति सदस्य रामकुमार उर्फ हरे राम यादव पर मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं नोआवाॅ पंचायत में इन्दिरा आवास सहायक के पद पर कार्यरत्त हूं। पंचायत से निरिक्षण कर शकूराबाद लौटने के क्रम में नेहालपुर रोड से आ रहा था कि ज्योंहि जब मैं शकूराबाद पहुंचने पर था कि अचानक नोआवाॅ भाग -2 का पंचायत समिति सदस्य रामकुमार उर्फ हरे राम यादव मुझे देखते ही आग बबूला होते हुए गाली गलौज करने लगा और मेरे साथ मारपीट करने लगा। मैं कुछ बात समझता कि हरे राम यादव ने मारपीट करते हुए सरकारी कागजात भी छीन छोर करने लगा। वही मेरे साथ मारपीट होते देख भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने मुझे छुड़ाया,तो मैं जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। वही उसने मुझे गोली से मारने की धमकी भी दी। वही उन्होंने उल्लेख किया है कि आज म॑गलवार को सुबह मेरे मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया था।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।