चंपारण की खबर::मेयर और नगर आयुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिया निर्देश

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी, एवं नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने न मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों के साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इसके तहत वृक्षा स्थान छठ घाट, एसएन कॉलेज छठ घाट, देवराहा बाबा छठ घाट इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित एजेन्सी को घाट के आस-पास के क्षेत्र की सफाई, घाट में अवस्थित जलकुंभी तथा अन्य पेड-पौधे की साफ-सफाई एवं ससमय बैरिकेटिंग लगाने एवं घाट सफाई का कार्य दिपावली तक सम्पन्न करने का निर्देश दिया। वृक्षा स्थान छठ घाट के निरीक्षण के क्रम में पथ निर्माण विभाग ने छठ घाट पर कराये जा रहे कार्य को देखते हुए संबंधित विभाग से अनुरोध किया कि सड़क निर्माण कार्य को इस तरह से किया जाय। जिससे छठ व्रतियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। एसएनएस कॉलेज छठ घाट के कार्य में तेजी लाने तथा चारों तरफ बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी छठ घाटों पर चुना ब्लिचिंग का छिड़काव करने का निर्देश दिया। इस क्रम में आस-पास उपस्थित लोगों से भी सफाई एवं छठ व्रतियों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं हेतु भी विमर्श किया गया। निरीक्षण के क्रम में नगर प्रबंधक एवं एजेन्सी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।